नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) बेंगलुरु स्थित कृषि-स्टार्ट अप अगधी ने मंगलवार को कहा कि उसे अपने प्रमुख उत्पाद ‘सीडविजन’ के लिए 70,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 52 लाख रुपये) का बायोटेक्नोलॉजी इग्निशन ग्रांट (बीआईजी) मिला है।
कंपनी ने कहा कि सीडविजन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता या एआई) आधारित बीज फेनोटाइपिंग विधि है जो कुछ ही मिनटों में एक बीज के महत्वपूर्ण मापदंडों को वर्गीकृत करती है।